11 Most Useful Food Life Hacks : हिंदी फन बॉक्स में आपका स्वागत है। जैसा की आप जानते है कि इस ब्लॉग में एक विभाग Ideas का भी है। इस विभाग में हम समय समय पर Useful Life Hacks और Ideas के बारे में पोस्ट करते है।
Ideas विभाग में जो लास्ट पोस्ट हमने Publish की थी वो Kitchen Tips के बारे में थी। अगर आप किसी वजह से वो पोस्ट पढ़ना / देखना भूल गए हो तो यहाँ क्लिक करके अभी पढ़ सकते है ➡ 9 सबसे महत्वपूर्ण Kitchen Tips, जो अक्सर लोग नहीं जानते।
आज उसी विषय की एक और पोस्ट प्रकाशित की जा रही है जिसमे 11 Most Useful Life Hacks के बारे में बताया गया है। उम्मीद है की Life Hacks की ये पोस्ट भी आपको जरूर Useful रहेगी। कमेंट में अपने विचार जरूर लिखिएगा।
Video Credit : AmazingStuff
लल्लू की पत्नी ने लल्लू को खाना परोंसा। लेकिन लल्लू को खाना कुछ ठीक न लगा।
लल्लू : (पत्नी से), आज खाने में कुछ मजा नही आ रहा।
पत्नी : चुपचाप, खा लो। इस खाने को facebook पर 100 से ज्यादा लाइक मिली है और 50 से ज्यादा लोग Yummy कमेंट कर चुके है।
एक और ....
लल्लू अपने खास दोस्त पंजू के साथ बात कर रहा था।
लल्लू : यार पंजू, ये डॉक्टर लोग Operation करते वक्त मरीज को बेहोश क्यों कर देते है ?
पंजू : सिम्पल है यार, ये उनका बिजनेस सीक्रेट है। मरीज खुद ऑपरेशन करना सीख गया तो उनके पास कौन जाएगा।
11 Most Useful Food Life Hacks की ये पोस्ट पढ़ने के लिए शुक्रिया। इस ब्लॉग के बारे में आपके विचार कमेंट जरूर करें।
ये VIDEO भी आपको उपयोगी हो सकता है
No comments:
Post a Comment